श्री गोपाल वेद पाठशाला स्थापना दिवस महोत्सव
आज परमहर्ष का दिन है की आज श्री गोपाल वैष्णव पीठ गोपाल मंदिर मथुरा मैं लगभग 80 वर्ष पूर्व श्री 1008 श्री गोपाल वैष्णव पीठाधिश्वर श्री विष्णु दत्त जी बाबा महाराज ने काशी से वैदिक विद्वान वेद मूर्ति श्री दत्तात्रे गोरे जी महाराज के पिताजी श्री राम कृष्ण भट्ट जी को वेद पढ़ाने के लिए नियुक्त किया और गोपाल वेद पाठशाला की प्राचीन वेद पाठशाला के विधिवद पुनः स्थापना मि श्रवण शुक्ल दशमी शनिवार 14 अगस्त 1940 को करके संरक्षण गोपाल मंदिर के द्वारा किया जिसका पीठ परंपरा के अनुसार आज तक संरक्षण हो रहा है जिसमें सैकड़ो वेदपाठी यज्ञीक चतुर्वेद समाज मैं गोपाल वेदपाठसाला ये परम्परा चलती रहे
गोपाल जी महाराज गुरूजी महाराज की कृपा से चलती रहे यही कामना चलती रहेगी
जय गोपाल 💐